Skip to main content
*डायबिटीज का मुख्य कारण कोलेस्ट्रोल है, सबसे पहले कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल करना जरुरी है*

RAJIV DIXIT JI


नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट में बहुत बहुत स्वागत है. यहाँ आपको राजीव जी के हर प्रकार के घरेलू नुस्खे एवं औषधियां प्राप्त होंगी. तो दोस्तों आज के आर्टिकल की चर्चा का विषय है डायबिटीज और कोलेस्ट्रोल. जैसा की हम सब जानते ही है कि शरीर में कोलेस्ट्रोल का बढ़ना हार्ट अटैक की निशानी है.

हमारे रक्त में कोलेस्ट्रॉल बहुत बढ़ गया है तो इंसुलिन जिस स्पीड से जाना चाहिए नहीं जा पाता है, स्लो हो जाता है. कभी कभी ऐसा हो जाता है कि रक्त बिल्कुल गाढा हो जाता है तो वह इंसुलिन बैठ जाता है.  इंसुलिन वहीं बिल्कुल उसके ऊपर बैठता है तो वह बैठा हुआ इंसुलिन है जो रक्त में डिटेक्ट हो जाता है. और जब चेक करेंगे तो वही गुलकोज आता है, जिसे कहते हैं ब्लड शुगर.

आप ध्यान रखिए कि ब्लड शुगर का चीनी के साथ कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि इसका कोलेस्ट्रॉल के साथ कनेक्शन है. इस बात को डॉक्टर भी जानता है लेकिन कभी बताता नहीं है. क्योंकि कोलेस्ट्रॉल को कम या ज्यादा करना तो हमारे खुद के हाथ में ही है. डॉक्टर कहेगा यह सब ठीक नहीं है और आपको जिंदगी भर इंसुलिन का इंजेक्शन लेना होगा, जिंदगी भर दवाई खानी होगी. लेकिन एक बात समझ नही आती की जिंदगी भर तो खाना खाया जाता है, जिंदगी भर तो दाल खाई जाती है, जिन्दगी भर तो सब्जी खाई जाती है परन्तु इंसुलिन थोड़े ही खाया जाता है. डायबिटीज के पेशेंट को अपनी सारी ताकत इस बात पर लगानी है के उनके रक्त का कोलेस्ट्रॉल घटे, और जैसे-जैसे कोलेस्ट्रॉल घटेगा खून पतला होने लगेगा और यही इंसुलिन गुलकोज लेकर जाने लगेगा जो नहीं जा रहा था. सिंपल सी बात है कि डायबिटीज के पेशेंट को भी वही सब करना है जो हर्ट के पेशेंट को करना है.

तो हर्ट और डायबिटीज एक ही सिक्के के दो हिस्से है. इसमें भी खून को पतला करना पड़ेगा, कोलेस्ट्रॉल कम करना पड़ेगा और अच्छा कोलेस्ट्रोल बढ़ाना पड़ेगा. जबकि बुरा कोलेस्ट्रॉल कम करना पड़ेगा. तो वह सब काम करिए जो आप हार्ट की रक्षा के लिए करते हैं. यानि की सीधी सी बात ये है कि हार्ट पेशेंट और डायबिटिज के पेशेंट का एक ही इलाज है.


🌷आरोग्यम् धनसंपदा🌷


तो घबराने की कोई बात नही है आप मेथीदाना खाइए, आंवला खाइए, घी बदल दीजिए, नमक बदल दीजिए, तेल बदल दीजिए, छिलके वाली दाल खाइए और छिलके वाली सब्जियां खाइए.  तो यह सब डायबिटीज के लिए भी लागू होंगा जो कुछ हार्ट के लिए लागू होगा. बस एक ही चीज इसमें लागू नहीं होगी और वो है एकोनाइट दवा. क्योंकि यह एकोनाइट सिर्फ हार्ट के लिए है डायबिटीज के लिए नहीं है.

एक एक्स्ट्रा चीज डायबिटिज पेशेंट को लेनी होगी और वह शायद आपके रसोईघर में ना मिल.  लेकिन बाजार में आसानी से उपलब्ध है. ये कोई और चीज़ नही बल्कि जामुन की गुठली है. बाजार में जामुन की सुखी गुठलियां मिलती है. आपको उनका पाउडर बनाना है और वह पाउडर रोज एक चम्मच गुनगुने पानी के साथ खाना है. खाली पेट लेंगे तो बहुत अच्छा होगा. जो पानी पानी पीते हैं सुबह उठने के बाद उसके साथ भी ले सकते हैं. जामुन की गुठली का पाउडर सवेरे के पानी के साथ लिया जा सकता है और ज्यादा शुगर बढ़ी हुई है तो समझ लिजिए कोलेस्ट्रॉल और ज्यादा है तो इसको बढ़ा कर दो बार कर दीजिए, यानी सुबह और शाम. शाम को हमेशा खाने के पहले ही लेना है.

जामुन की गुठली का पाउडर आधा चम्मच और करेले के बीज का पाउडर आधा चम्मच यह मिक्स करके ले लीजिए. आपके पास करेले के छोटे-छोटे पीस सूखे हुए हैं तो उसको पीस कर यूज कीजिए, अब आप इसमें चाहे तो नीम की सूखी हुई निंबोली का पाउडर बना लीजिए उसको भी आधा चम्मच ले लीजिए तीनों मिलाकर डेढ़ चम्मच हो गया. अब तीनों को मिक्स करके डायबिटीज के पेशेंट और हार्ट के मरीज़ को दे दें. यह सिर्फ डायबिटीज वालों के लिए है और तीनों मिक्स करके लेंगे तो रिजल्ट बहुत अच्छी होगी. आप इस को सवेरे और शाम को लीजिए. ऐसे करके आप खुद का ट्रीटमेंट आसानी से कर सकते हैं.

🌷आरोग्यम् धनसंपदा🌷

Comments

Popular posts from this blog

पायांच्या तळव्यांची आग होणे -

पायांच्या  तळव्यांची  आग  होणे  - - - - - कारणे  -- शरीरात  उष्णता  वाढणे,  आम्लपित्त  वाढणे,  पचनशक्ती  कमजोर  होणे,  मांसाहार  करणे,  पोट  साफ  नसणे.  जाग्रण  करणे.  इ. उपाय  -- १)  रात्री  झोपतेवेळी  पायांच्या  तळव्यांना  तुप  /  खोबरेल / तिळाचे  तेल   लावणे.  नंतर  काश्याच्या  वाटीने  घासणे.  तसेच  नाभीत  ( बेंबीत )  खोबरेल  तेल  घालणे. २)  नियमित  प्राणायाम  करा . सर्वच  आजार नष्ट  होतील. ३)  रोज  एक  चमचा  गुलकंद  खाणे . ४)  एक  कप  ताक  +  एक  चमचा  आवळापूड  +  थोडे  मीठ  मिक्स  करून  दोन  वेळा  पाच  दिवस  घेणे . ५)  सकाळी  एक / दोन  ग्लास  कोमट / गरम  पाणी  चहा  प्रमाणे  बशीतून  पिणे . ६) ...

आवाज बसणे

आवाज   बसणे  - - - - - कारणे ----- मोठ्याने  बोलणे /  ओरडणे,  गायन  करणे,  उष्ण / तिखट / तेलकट / तुपट / थंड  पदार्थ  वारंवार  खाणे,  वातावरण  बदल,  घशाला  सुज  येणे,  दही / श्रीखंड  जास्तच  खाणे  इ. उपाय ----- १)  वरील  कारणे  कमी  करा. २)  लवंग  किंवा  काळिमिरी  किंवा खडीसाखर  चोखावी. ३)  त्रिफळाच्या  काढ्याने  गुळण्या  करा. ४)  सकाळ  संध्याकाळ  गरम  दुध  +  हळद  +  खडीसाखर  मिक्स  करून  घ्या. ५)  चहा  प्या  –  पाणी  +  गुळ  +  वेलची  +  लवंग  +  तुळशी  पाने  +  दालचिनी  +  गवती  चहापात  इ. ६)  नियमित  उज्जायी  प्राणायाम  करा. घसा  टाईट  करा. ७)  हातपाय  घासा  व  प्रेस  करा. ८)  गरम  पा...

गोमुत्राचे फायदे

*गोमुत्राचे फायदे* नमस्कार प्रिय मित्रांनो. भारतीय संस्कृतीमधे गाईला फार महत्व आहे. गाय असा एकमेव प्राणी आहे, जिला “गोमाता” म्हटले जाते. आईच्या खालोखाल गाईला स्थान दिले गिले आहे. प्रथम गाईला पुजल्याशिवाय कोणताही धार्मिकविधी सुरु होऊ शकत नाही. गाय असा प्राणी आहे, जिचे सर्व उत्पादने व अवयव मनुष्याला जीवन, आरोग्य, सुख, शांती, आनंद, समाधान देतात. तिच्या शेण, गोमुत्र, दूध, दही, तूप, या पाच उत्पादनांपैकी एकमात्र “गोमूत्र” याची माहिती आज आपण घेणार आहोत.  गोमुत्रात पोट्याशियम, कॅल्शियम, मॅग्नेशियम, फॉस्फरस, पोटयाश, अमोनिया, क्रिटेनिन, नायट्रोजन, सोडियम, कार्बोलिक अॅसिड्स, लॅक्टोज, पाचकरस, हार्मोन्स व अनेक खनिजद्रव्यं असतात, जी मनुष्याची शरीरशुद्धि व पोषण करतात. १. दातांच्या रोगात दात स्वछ करून, गोमूत्र थोडावेळ तोंडात धरुन ठेवल्याने दंतरोग हमखास बरे होतात. हे त्यातल्या कार्बोलिक अॅसिडमुळे होते. २. लहान मुलांची हाडे कमजोर असल्यास, सकाळी अनोशापोटी, नियमित 50 मिली गोमूत्र घेतल्याने काही दिवसात हाडे बळकट होतात. ३. गोमुत्रातील लॅक्टोज मुले व वृद्ध यांना प्रोटीन्स देते. ४.  गोमूत्र, ...